बिजनेस डेस्क। मोटरसायकिल कंपनी हर्ले-डेविडसन ने भारत बेचे जाने वाले चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की आज घोषणा की। यह फैसला विनिमय दर के असर की भरपाई के लिए किया गया है। हर्ले डेविडसन इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह मूल्य वृद्धि भारत में स्ट्रीट 750, स्पोट्स्र्टर सीरीज और सॉफ्टेल मोटरसायकिलों पर लागू होगी। नयी कीमत एक अप्रैल से प्रभावी होगी। फिलहाल स्ट्रीट 750 माडल की कीमत 4.52 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि स्पोट्स्र्टर सीरीज में आयरन 883, 1200 कस्टम और फॉर्टी एट की शुरुआत क्रमश: 7.37 लाख रुपए, 8.9 लाख रुपए और 9.12 लाख रुपए से शुरू होती है।