नई दिल्ली। सर्राफा कारोबारियों की दो मार्च से जारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल से अबतक 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को उनकी बैठक होगी। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के अध्यक्ष जी.वी. श्रीधर ने बताया कि पिछले 11 दिनों से कारोबार ठप रहने के कारण रत्न एवं आभूषण उद्योग को 15 हजार करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को भी मूल्यवर्धित कर (वैट) समेत करीब दो हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है। श्रीधर ने बताया कि हड़ताल से संबंधित आगे की रणनीति के लिए सोमवार को सर्राफा एसोसिएशन की बैठक बुलायी गयी है।