मुंबई। पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने के साथ ही शिवसेना विरोध करना शुरू कर दिया है। रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि गेंद और बम एक साथ नहीं फेके जा सकते।
उन्होंने कहा कि जब सीमा पर जवान पीछे मुडेंगे तो देखते हैं कि उनके हाथ में बम है और दूसरे हाथ में गेंद है जो पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं। हम ऐसे खतरनाक खेल नहीं खेलना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हमें ऐसे देश (पाकिस्तान) के साथ मैच खेलने की जरूरत है जिसने हमारी पीठ पर छुरा भोंका हो। टी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत आने की इजाजत मिलते ही गुप्तचर एजेसियो ने अलर्ट जारी कर दिया। सीमापार से आतंकी संगठन रिएक्शन में गतिविधियां तेज कर सकते हैं। इसके मद्देनजर बीएसएफ के उच्च अधिकारियों की बैठक बीएसएफ के फिरोजपुर सेक्टर में हुई। बैठक में नार्थ जोन के फिरोजपुर, अमृतसर, जम्मू व तरनतारन सहित अन्य सेक्टरों के अधिकारियों ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया। पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को लेकर इडेन गार्डन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। गार्डन के आसपास हर कदम पर सिक्टोरिटी तैनात है।