मुम्बई। 14 मार्च आमिर खान का 51वां बर्थ डे है। इसी दिन ही टाइगर श्रॉफ की मूवी बागी का ट्रेलर लॉन्च होगा। आमिर खान के बर्थ डे के दिन ट्रेलर लॉन्चिंग कोई संयोग नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ ने ही तय किया है। सूत्रों की मानें तो आमिर को टाइगर अपना लकी चार्म मानते हैं। टाइगर को उनकी फिल्म हीरोपंती से लोगों के सामने लॉन्च करने वाले आमिर खान हैं। आमिर के इस साहसिक कदम के कारण ही जैकी श्रॉफ के बेटे को लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। टाइगर के लिए आमिर खान मोटिवेटर हैं। अदाकारी और स्क्रिप्ट पर मेहनत के लिए टाइगर कई दफा आमिर से गुरु ज्ञान ले चुके हैं।