नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बेफिक्र घूम रहे हैं। हैरत की बात यह है कि अमिताभ को कोई पहचान नहीं पाता है, क्योंकि वह बाहर निकलने से पहले एक नकाब पहन लेते हैं। अमिताभ शूजित सरकार की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हैं। अमिताभ ने एक ब्लॉग में यह अनुभव और कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह खाकी रंग की पतलून, ढीली कमीज और अपना आधा चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने लिखा कि इस नकाब का कमाल है कि भीड़भाड़ वाली दिल्ली में भी कोई उनको पहचान नहीं सका।