लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बिलारी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक श्री मोहम्मद इरफान को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वे स्व. मोहम्मद इरफान के आवास गए और दिवंगत विधायक के परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में सभी समाजवादी लोग उनके परिवार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने स्व. मोहम्मद इरफान के परिजनों से मुलाकात कर वहां कुछ समय रुकने के बाद मोहम्मद अली जौहर एमआई इण्टर कॉलेज, बिलारी में उपस्थित शोकाकुल जनसमुदाय को सम्बोधित किया। श्री यादव ने कहा कि श्री मोहम्मद इरफान अत्यन्त लोकप्रिय, संवेदनशील एवं व्यवहार कुशल जनप्रतिनिधि थे। वे एक नेक दिल इन्सान होने के साथ-साथ अपने मृदु व्यवहार और शालीन भाषा से लोगों को जोड़े रहते थे। स्व0 इरफान सदैव क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते थे। श्री यादव ने कहा कि कुछ बातें विधाता के हाथों में होती हैं, जिन पर किसी का वश नहीं होता। शोक की इस घड़ी में सभी लोग दिवंगत विधायक के परिवार के साथ हंै। स्व. मोहम्मद इरफान के तमाम अधूरे कामों को उत्तर प्रदेश सरकार पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री इरफान की कमी हमेशा महसूस की जाएगी।