नई दिल्ली। चीन से लगती सीमा में वायु सेना की संचालन क्षमता बढ़ाने के लिहाज से अरुणाचल प्रदेश के दो हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया गया है। जिरो और एलांग में दो अत्याधुनिक हवाई पट्टियों का उद्घाटन किया गया।
पूर्वी कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ सी हरि कुमार ने कहा कि इससे इस क्षेत्र में हमारी क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। इन आधुनिक हवाई अड्डों पर वायु सेना में हाल में शामिल किए गए सुपर हरक्युलिस जैसे विमानों को उतारना संभव होगा।
उन्होंने बताया कि इन हवाई अड्डों को जल्द ही नागरिक विमान सेवा के लिए भी खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लगभग तीन दशक पहले जिरो हवाई अड्डे से वायुदूत एयरलाइंस का परिचालन किया जाता था।बाद में इन दोनों हवाई अड्डों का इस्तेमाल वायु सेना की ओर से किया जाने लगा। रख-रखाव के अभाव में जिरो हवाई अड्डे का रनवे कुछ समय से बदहाल हो गया था।