नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 17 बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जता दी, जिसमें उद्योगपति विजय माल्या को भारत छोडऩे से रोकने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से पेश होते हुए अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने जब इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने की अपील की तो प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने कहा, कल सुनवाई के लिए रखा जाए। रोहतगी ने कहा कि यह याचिका भारतीय स्टेट बैंक 17 बैंकों ने माल्या के खिलाफ दायर की है, जिनकी विभिन्न कंपनियों ने उनसे कर्ज लिया है।