बिजनेस डेस्क। हिंदुजा घराने ने मध्य लंदन में १,१०० कमरों वाली ऐतिहासिक ओल्ड वार आफिस (पुराना युद्ध-कार्यालय) भवन खरीद लिया है। इस भवन में दूसरे विश्वयुद्ध के समय के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल रहा करते थे। इस इमारत को अब फिर ठीक-ठाक करके एक पांच सितारा होटल और आवासीय अपार्टमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। इमारत का पता ५७, व्हाइट हॉल है और यह लंदन की एक विरासत है। ब्रिटेन की संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय इसके नजदीक है। सात तला यह इमारत ५,८०,००० वर्ग फुट में फैली है और इसके सभी गलियारों को मिला दिया जाए तो उनकी लंबाई तीन किलोमीटर तक पहुंच जाएगी।