लखनऊ। राजधानी लखनऊ में फिर एक सनसनीखेज वारदात हुई। आज सुबह राजधानी के गोमतीनगर थाने के विभूति खंड इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक युवती की लावारिस लाश मिली है। यह लाश 20 से 21 वर्ष की महिला की है। युवती के शरीर पर कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं है। लड़की ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था। लड़की के बाएं हाथ पर खून चढ़ाने के लिए लगाया जाने वाली वीगो भी था।
पुलिस को रेप के बाद लड़की को मारे जाने की आशंका है। विभूतिखंड में लड़की लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग इस लाश की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी अभी तफ्तीश कर रहे हैं। युवती ने गले में मंगलसूत्र भी पहन रखा था। लड़की शादीशुदा है। पुलिस का कहना है कि ये मामला प्रेम संबंध या अवैध संबंधों में हत्या का भी लग रहा है। युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से ये भी आशंका हो रही है कि महिला को चलती ट्रेन से फेंका गया हूं। अभी पुलिस लाश की शिनाख्त होने का इंतजार कर रही है।