पटना। बिहार के सीवान जिले के तरवारा पीएनबी शाखा से अपराधियों ने मंगलवार को 17 लाख रुपए लूट लिया है। लूट के दौरान अपराधियों ने तीन बैंककर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। चारों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधी 6 की संख्या में आए थे। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। गोलीबारी के बाद बैंक में अफरातफरी का माहौल हो गया। दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बैंक लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।