– एक जून से कृषि कल्याण उपकर लगाया जाएगा
– ब्रांडेड कपड़े, पान मसाला महंगा
– काला धन सामने लाने का एक और मौका मिलेगा
– छोटी-बड़ी सभी कारें महंगी
– कोयला महंगा, सिगार, सिगरेट, गुटखा महंगा
– सोना, हीरे के गहने महंगे हुए
– बीड़ी छोड़ सभी तंबाकू उत्पाद और सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया
– डीजल गाड़ी पर 2.5 प्रतिशत उपकर, छोटी गाड़ी पर 1 प्रतिशत उप कर
– एसयूवी पर टैक्स 4 प्रतिशत बढ़ा, सभी कारें महंगी होंगी
– 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर एक फीसदी टीडीएस
– अमीरों पर टैक्स बढ़ा, 1 करोड़ की आय पर सरचार्ज 12 प्रतिशत से बढ़कर15 प्रतिशत हुआ
– 1 करोड़ से ज्यादा आय वालों का सरचार्ज बढ़ा
– पहली बार मकान खरीदने वालों को ब्याज में 50000 रुपए की छूट, मकान की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
– विकलांगों के सहायक उपकरण सस्ते होंगे
– आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं
– मकान भत्ता 24000 रुपए से बढ़कर 60000 रुपए
– सस्ते आवास को बढ़ावा
– 5 लाख रुपए तक की आमदनी पर टैक्स में छूट की सीमा 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए की
– छोटे करदाताओं को राहत
– बैंको की सेहत सुधारने के लिए 25 हजार करोड़
– प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए 1.80 लाख करोड़ रुपए का फंड
– इस साल यह घाटा 3.9 प्रतिशत रहा
– राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य
– सरकार अपना घाटा काबू में रखेगी
– डाक घरों में एटीएम सेवा शुरू होगी
– कुछ जिलों में खाद की सब्सिडी खातों में
– कंपनी अधिनियम 2013 में संशोधन करेंगे
– स्टार्ट अप के लिए 1 दिन में कंपनी रजिस्टर
– सरकारी कंपनियां बेचेगा दीपम
– विनिवेश विभाग का नया नाम दीपम होगा
– शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 184 अंक टूट कर 22970 पर आया
– सेबी अधिनियम में संशोधन किया जाएगा
– पोंजी स्कीमों में फर्जीवाड़े से निवेशकर्ताओं को बचाने के लिए कानून बनाया जाएगा
– फूड प्रोसेसिंग में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी
– रोज दुकान खोलने के लिए नियम आसान होंगे।
– दुकानदार चाहें तो सप्ताह के सातों दिन खोल सकेंगे दुकानें
– मॉल की ही तरह दुकानें भी 7 दिन खुल सकेंगी
– राज्य हाईवे को नेशनल हाईवे बनाएंगे
– परमित राज खत्म किया जाएगा
– 160 एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा
– 10000 किमी. का नया हाईवे बनेगा
– सड़क के लिए 55 हजार करोड़ रुपए का फंड
– मजदूरों के काम के घंटे, छुट्टी तय होगी
– नए कर्मचारियों के वेतन से पीएफ का पैसा नहीं कटेगा
– ईपीएफओ के लिए एक हजार करोड़ रुपए का फंड
– शुरू के तीन साल तक सरकार 8.33 प्रतिशत पीएफ का हिस्सा देगी
– ईपीएफ का दायरा बढ़ाने के लिए फैसला
– शुरू के तीन साल के लिए नए कर्मचारियों का पीएफ सरकार देगी
– 1500 स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खुलेंगे
– स्कूल डेवलपमेंट के लिए 17
– तीन सालों में एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षण
– 15 हजार बहु कौशल प्रशिक्षण संस्थान
– उच्च शिक्षा के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए
– स्कूल, कॉलेज का डिजिटल सर्टिफिकेट
– एससी-एसटी हब की स्थापना करेंगे
– 62 नए नवोदय स्कूल खोले जाएंगे
– डायलिसिस उपकरण सस्ते होंगे
– सभी जिला अस्पताल में राष्ट्रीय डायलिसिस सेवा शुरू होगी
– सस्ती दवाओं के लिए 3000 दुकाने खोली जाएंगी
– गरीबों को 1 लाख तक स्वास्थ्य बीमा
– 75 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी
– बीपीएल परिवार में महिलाओं के नाम से एलपीजी कनेक्शन
– राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरू करेंगे
– गांवों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन
– गांवों में बिजली के लिए 8500 करोड़
– 1 मई 2018 तक हर गांव में पहुंचेगी बिजली
– मनरेगा को 38500 करोड़ रुपए
– एक तिहाई आबादी को स्वास्थ्य बीमा देगी सरकार
– 2.87 लाख करोड़ रुपए ग्राम पंचायतों को देंगे
– डेयरी उद्योग के लिए 4 योजनाएं शुरू करेंगे
– फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए
– स्वास्थ बीमा में इलाज का खर्च मिलेगा
– वित्त वर्ष 2016-17 में 15000 करोड़ रुपए का कर्ज देंगे
– सड़कों का लक्ष्य 2019 तक पूरा करेंगे
– पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 19000 करोड़ रुपए
– सिंचाई के लिए 20000 करोड़ रुपए का स्पेशल फंड
– कृषि मंडी कानून बदलेगा
– दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपए
– स्वच्छ भारत के तहत कचरे की खाद बनेगी
– आधार कार्ड को संवैधानिक दर्जा मिलेगा
– किसानों के लिए 35984 करोड़
– 5 सालों में किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे
– बीपीएल परिवारों को रसोई गैस
– स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा
– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की घोषणा की जा रही है
– कमजोर वर्गो के लिए 3 स्कीम की घोषणा
– विदेशी मुद्रा भंडार 350 बिलियन डॉलर है
– महंगाई दर 5.4 फीसदी हुई
– वैश्विक निर्यात में कमी
– विरासत में अर्थव्यवस्था खराब मिली
– दुनिया में भारत को लेकर विश्वास
– सकल घरेलू उत्पात (जीडीपी) बढ़कर 7.6 हुई
– बजट से पहले लोक सभा में हंगामा