बदरपुर में टोल प्लाजा के दो कर्मियों की हत्या

gun-shot

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के बदरपुर इलाके में टोल प्लाजा में काम करने वाले दो कर्मचारियों की बदमाशों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने टोल प्लाजा के कैशियर और गार्ड को उनके घर में घुसकर गोली मारी। यह वारदात सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई। लूट के इरादे से बदमाश ने हेड कैशियर मनमोहन शर्मा और गार्ड महिपाल सिंह के घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। दोनों को नजदीक के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अभी तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है. बदमाश जो बैग लेकर भागे थे, वे खाली मिले हैं। बताया जा रहा है जिस जगह पर ये घटना हुई है, वहां एमसीडी का दफ्तर है।