नई दिल्ली। नवंबर 2012 से मार्च 2015 के दौरान बाल यौन अपराधों में बेहद तेजी वृद्धि हुई, इस दौरान बच्चों के खिलाफ 45,000 से अधिक यौन अपराध के मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर, नवंबर 2012 से मार्च 2015 तक पोस्को कानून के तहत 45,498 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 4316 मामले राज्यों की पुलिस के पास लंबित हैं और 35,700 मामले अदालत में हैं।मेनका गांधी के अनुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पोस्को कानून के तहत 654 जिलों में 605 विशेष अदालतों का गठन किया गया है।