पटना। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे नवादा के राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव की संपत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भारी तनाव के बीच जारी है। पुलिस किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए तैयार है।
कुर्की जब्ती की कार्रवाई को लेकर नालंदा व नवादा पुलिस आरोपी विधायक के नवादा स्थित इंगलिश पथरा गांव में तैनात है। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस एक-एक कर विधायक के सामनों को ट्रकों पर लोड कर रही है। पुलिस ने उनके आवास से राजद के चुनाव चिह्न लालटेन को भी जब्त कर लिया है।पुलिस दो ट्रकों और जेसीबी को भी साथ पहुंची है। वहां नालंदा और नवादा के पांच डीएसपी के साथ नवादा के एएसपी (अभियान) रवि भूषण भी मौजूद हैं। मौके पर सीआरपीएफ व रैफ की भी तैनाती की गई है। पूरा गांव छावनी में तब्दील है।कुर्की जब्ती के पूर्व विधायक की मां के साथ कुछ महिलाएं वहां पहुंची। उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन, पुलिस ने उन्हें हटा दिया। विधायक के कुछ वकील भी वहां मौजूद हैं। ग्रामीण देर से नजारा देख रहे हैं। पुलिस ट्रक पर चौकी, खटिया समेत अन्य सामान लोड कर रही है।पुलिस ने कार्रवाई संपन्न होने तक आरोपी विधायक के गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। गाडिय़ों के आने-जाने पर प्रतिबंध है। रविवार सुबह आठ बजे से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई अभी जारी है।