नई दिल्ली। मनी एटीएम हम सभी जानते हैं लेकिन वॉटर एटीएम के बारे में कभी सुना था? नहीं न तो लीजिए अब दिल्लीवासियों के लिए जल्द लगाया जा रहा है वॉटर एटीएम जो भीषण गर्मी में नई दिल्ली इलाके में प्यास बुझाने का काम करेगा। अब दिल्लीवासियों को गर्मियों में पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने 66 क्षेत्रों में वॉटर एटीएम की सुविधा मुहैया कराने जा रही है। अप्रैल में 66 जगहों पर वाटर एटीएम लगाने का प्लान किया गया है. इसके लिए एनडीएमसी टेंडर जारी करने के साथ पानी की कीमत भी तय करेगी।