रायपुर। यूपी से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कोई विचारधारा नहीं है। जेएनयू मामले ने उन्हें और सेक्युलरिज्म का ढिंढोरा पीटने वालों को एक्सपोज कर दिया है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि देशद्रोहियों का महिमा मंडन करना भी देशद्रोह से कम नहीं है। आदित्य नाथ वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में आदित्यनाथ ने कहा कि देशद्रोहियों के महिमा मंडन में शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लेने वाली पार्टी है। उन्हें देश के लिए बलिदान होने वाले नेताओं की पाठशाला में जाना चाहिए। राहुल गांधी का जेएनयू में जाना पहली बार नहीं है। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राजदूत के सामने हिदू संगठनों के बारे में बयान जारी किया है।