नई दिल्ली। ट्विटर पर एक महिला पत्रकार को दो दिनों के अंदर सामूहिक बलात्कार करने की धमकी देने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों पर हमले की निंदा करने वाले विरोध मार्च का फोटो अपलोड करने के बाद उसे धमकी दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद अमरेन्द्र कुमार सिंह नाम के व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है, जिसका वह ट्वीटर अकाउंट है।