लखनऊ फरवरी। विदेशी मदिरा के शौकिनों को अब बोतल के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। बोतल टूटने का डर भी नही रहेगा। उप्र सरकार ने देश में बनी विदेशी मदिरा की 180 एमएल (पौव्वा) की आपूर्ति टेट्रा पैक में किये जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि सरकार ने शर्त लगा दी है कि उन्हे टेट्रा पैक पर शेल्फ लाइफ (एक्सपायरी डेट) लिखना होगा। यह 9 महीने या टेट्रा पैक में भरी हुई मदिरा का उपभोग भराई के दिनांक से नौ माह की अवधि में अनुमन्य है। आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव किशन सिंह अटोरिया ने आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल यह अनुमति इकोनामी, मीडियम एवं रेगुलर श्रेणियों में 180 एमएल की टेट्रा पैक के लिए दी गई है। अभी तक टेट्रा पैके में फ्रूट जूस की ही आपूर्ति होती थी।
—-