नयी दिल्ली: एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह ने मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस की नीलामी 17 मार्च को करने का फैसला किया है। इस समूह के विभिन्न बैंकों का अब बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर 6963 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इसके कुछ हिस्से की वसूली के लिए यह समूह किंगफिशर हाउस की नीलामी कर रहा है। एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने इस संपत्ति को पिछले साल कब्जे में किया था। वह 2401.70 वर्गमीटर में फैली इस संपत्ति की 17 मार्च को ई नीलामी करेगी। इसके लिए आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपये रखा गया है।