नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी जो सरकार है उसमें प्रधानमंत्री के शब्द अंतिम होते हैं। जेटली ने यह टिप्पणी डॉ. सिंह के उस बयान के जवाब में की जिसमें उन्होंने कहा था- ‘नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिये कि वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।’ उनसे निष्पक्षता की उम्मीद करता है देश- जेटली. डॉ. सिंह की सलाह के जवाब में जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर ‘डॉ. मनमोहन सिंह को अपनी पार्टी को क्या सलाह देनी चाहिये’ शीर्षक से लिखी पोस्ट में लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बहुत कम ही बोलते हैं।