नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बर्थडे के मौके पर हुई पार्टी में बीजेपी समेत कांग्रेस के नेताओं का हुजूम देखने को मिला वहीं पिछले साल की बर्थडे पार्टी के चीफ गेस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पार्टी से नदारद दिखे। कुमार विश्वास की बर्थडे पार्टी दिल्ली के चाणक्यपुरी में हुई थी। इस दौरान कुमार विश्वास बीजेपी नेताओं समेत एनएसए चीफ डोभाल के साथ बैठे भी नजर आए। पार्टी में जहां बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपने गानों से समां बांधा तो कुमार विश्वास ने भी उनके सुर में सुर मिलाए।