नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का विवादों से पुराना नाता है। पिछले साल एक कंडोम के विज्ञापन को लेकर विवाद थमा भी नहीं है कि अब वह पिछले दिनों रिलीज फिल्म मस्तीजादे में मंदिर में कंडोम को प्रमोट करने के मुद्दे पर घिरती नजर आ रही है। इसको लेकर दिल्ली के आदर्श नगर थाने में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सन्नी लियोन पर आरोप है कि मस्तीजादे फिल्म में उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ प्रमुख लोगों ने धार्मिक भावनाएं भड़काई हैं।