जनवरी में घट गयी मारुति की बिक्री

maruti

बिजनेस डेस्क। निर्यात गिरने और छुट्टियों से प्रभावित करोबार में मारुति सुजूकी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 2.6 प्रतिशत गिरकर 1,13,606 इकाई रही जो 2015 के इसी महीने में 1,16,606 इकाई थी। कंपनी ने आज कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 0.8 प्रतिशत की आंशिक वृद्धि के साथ 1,06,383 पर पहुंच गई जो जनवरी 2015 में 1,05,559 इकाई थी। कार निर्माता ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि आलोच्य माह में कारों की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 87,757 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 89,014 इकाई थी। इसी दौरान जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिगा जैसे उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 26.2 प्रतिशत बढ़कर 8,114 इकाई रही।