मुम्बई। कॉमेडी नाइट्स लाइव का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ। पहले ही एपिसोड में कृष्णा ने कपिल शर्मा का जमकर मजाक उड़ाया। दरअसल, कृष्णा के शो ने कपिल शर्मा के शो को रिपल्लेस किया है। हालांकि, दर्शकों ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कॉमेडी नाइट लाइव के पहले ही शो में कपिल शर्मा पर जमकर व्यंग्य मारे गए और उनका मजाक बनाया गया।
कॉमेडी नाइट्स लाइव में जज की कुर्सी मीका सिंह संभाल रहे हैं। गौर हो कि कपिल के शो में इस कुर्सी को नवजोत सिंह सिद्धू ने संभाला था। शो के शुरू होते हुए ही कृष्णा ने यह कहते हुए सेट पर एंट्री ली कि उनकी नजर काफी दिन से इस घर पर थी। मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को शो का पहला सिलेब्रिटी गेस्ट बनाया गया था। शो में सुदेश लहरी ने मीका को देखा और यह कहते हुए सिद्धू का मजाक बनाया कि क्या बात है सिद्धू जी बड़े स्मार्ट हो गए हैं। इस शो में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह भी दिखाई दीं। हालांकि, इस शो में कपिल शर्मा के शो की तरह कॉमेडी पंच का अभाव दिखा। शो में कॉमेडिएन भारती सिंह चिंटू शर्मा का किरदार कर रही हैं। इससे पहले के शो में कपिल शर्मा बिट्टू शर्मा का किरदार निभाते थे।