खेल डेस्क। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को भारतीय पारी के अंतिम ओवर ने विलेन बनने जा रहे युवराज सिंह को हीरो बना दिया। इसके साथ ही, पिछले दो साल से इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ चली आ रही एक टीस भी जाती रही होगी। दरअसल, दो साल पहले ढाका में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में युवराज का बल्ला उनसे रूठ गया था और आलोचकों ने उन्हें भारत की हार का जिम्मेदार ठहराते हुए विलेन तक करार दिया था। 6 अप्रैल 2014 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में युवराज 21 गेंदों पर मात्र 11 रन ही बना सके थे।