बिजनेस डेस्क। दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों को टक्कर दे रही योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के सामने अब एक नई चुनौती है। इस बार रामेदव की फर्म की प्रतिस्पर्धा किसी मल्टीनैशनल कंपनी से न होकर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की कंपनी टक्कर से होगी। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने भी बाबा राम देव की तर्ज पर कई उत्पाद बाजार में उतारे हैं। साथ ही हरियाणा समेत कई जगहों पर एमएसजी के स्टोर भी खुलने शुरू हो गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर तक का सामान. फिल्म में भी हाथ आजमा चुके रामरहीम घर में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थो से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर तक बाजार में लांच करने की तैयारी है।