खेल डेस्क। भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्जऱलैंड की मार्टिना हिंगिस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमी फाइनल में जर्मनी की जूलिया जॉर्जस और चेक गणराज्य की केरोलीना लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-1 6-0 से हरा दिया। सानिया-हिंगिस ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले सेट में विपक्षी जोड़ी को जमने का मौका तक नहीं दिया। विपक्षी टीम पहले सेट में केवल एक ही गेम जीतने में कामयाब रही. दूसरे सेट में दोनों ही खिलाडिय़ों ने और दमदार खेल दिखाते हुए विपक्षी जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।