नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं की शिकायत पर डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए आयकर रिटर्न दाखिल करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है। बोर्ड के अनुसार नया सॉफ्टवेयर बहुत ही आसान है जिसमें करदाताओं को रिटर्न भरते समय तकनीकी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। करदाताओं ने हाल ही में इस मुद्दे पर बोर्ड से कहा था कि आयकर रिटर्न भरते समय डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र को अपलोड होने में परेशानी आती है। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और कई बार प्रक्रिया दोहरानी पड़ती है।