लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जालौन जनपद के जोल्हुपुर मोड़ पर एक बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 02 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।