बिजनेस डेस्क। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने चाय कंपनी, टीबॉक्स में निवेश किया है। गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में वैश्विक स्तर पर कई स्टार्टअप में निवेश किया है। टाटा ने इस स्टार्टअप में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है। टाटा के सहयोग से टीबॉक्स बनेगी ग्लोबल ब्रांड टीबॉक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कौशल डगर ने कहा कि हम टाटा के विचार और कारोबारी सूझ-बूझ की प्रशंसा और आदर करते हुए बड़े हुए हैं जिससे टाटा समूह वैश्विक स्तर पर पहुंचा। चाय उद्योग में उनके प्रत्यक्ष अनुभव और संरक्षण से टीबॉक्स को भारत का पहला वैश्विक चाय ब्रांड बनने में मदद मिलेगी।