नई दिल्ली। 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से संबंधित फाइल गायब हो गई है। दिल्ली सरकार ने इन दंगों की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया था, लेकिन अब उसके गठन की फाइल ही खो चुकी है। जारी किया सर्कुलर दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 1984 के दंगों को लेकर एसआईटी के गठन वाली फाइल नहीं मिल रही है। ये फाइल 16 मार्च, 2015 को तत्कालीन गृह मंत्री (जितेंद्र तोमर) को भेजी गई थी, उसके बाद से नहीं मिल रही। सभी विभागों से निवेदन है कि अगर आपके यहां मिले तो गृह विभाग को भेजे। विपक्ष इस मसले पर सरकार पर सवाल उठा रहा है।