हाईजैक हुई अल्टो कार: अलर्ट जारी

delhi_security

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पठानकोट से हाईजैक हुई सफेद ऑल्टो कार को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके ड्राइवर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। ऑल्टो कार अभी गायब बताई जा रही है जिसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों ने पठानकोट से सफेद ऑल्टो किराये पर ली थी। ड्राइवर का शव हिमाचल के कांगड़ा में बुधवार को मिला जिसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है।