नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के रहस्यों को समेटे कुछ गोपनीय फाइलें 23 जनवरी को सार्वजनिक हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोस की जयंती के अवसर पर इन्हें सार्वजनिक करेंगे। पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जब नेताजी के परिवार के सदस्यों से पिछले साल मिले थे, तब उन्होंने इसकी घोषणा की थी।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य व कुछ नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल 14 अक्टूबर को नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों से अपने सरकारी निवास पर मुलाकात की थी।यह मुलाकात एक घंटे तक चली थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया 23 जनवरी 2016 से शुरू होगी, उस दिन सुभाष बाबू की जयंती है। नेताजी के परिवार ने ही इन फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की थी।पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने अपने कब्जे वाली 64 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया था। इसके बाद केंद्र के पास रखी फाइलों को भी सार्वजनिक करने की मांग की गई थी।