अहमदाबाद। 2002 के गुजरात दंगों पर किताब लिख रही स्वतंत्र पत्रकार रेवती लौल की दंगों के एक आरोप ने बातचीत के दौरान पिटाई कर दी है। रेवती जनवर 2015 से लगातार गुजरात का दौरा कर रही हैं और घटनास्थल पर जाकर पीडि़तों व आरोपियों से मुलाकात कर उस स्थिति को जानने का प्रयास कर रही है। इसी दौरान दंगों के एक आरोपी सुरेश रिचर्ड ने उनकी काफी पिटाई कर दी और उनके चेहरे पर पिटाई के निशान व चोट साफ तौर पर दिख रहे हैं। रेवती इस मामले में आज गुजरात के वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलने वाली हैं और उनसे उसके बारे में शिकायत करने वाली हैं।