लखनऊ । उप्र के निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूजा दास नामक कथित लडक़ी के फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट की लखनऊ के एसएसपी से शिकायत की है। ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि उन्हे अजीबोगरीब स्थिति का तब सामना करना पड़ा जब उन्हें फेसबुक पर किसी पूजा दास का फ्रेंडशिप निवेदन प्राप्त हुआ जिसने स्वयं के लिए लिखा है, वक्र्स फॉर प्रोस्टिट्यूशन (वेश्यावृत्ति का कार्य)। उन्होने बताया है कि यह महिलाए जो कथित तौर पर पटना के किसी कॉलेज से पढ़ी है और पटना की रहने वाली है, के फेसबुक पर अब तक 27 मित्र हो चुके हैं।
उन्होने इसे आपत्तिजनक और अवैध पाते हुए अमिताभ ने इस महिला का फेसबुक लिंक को एसएसपी लखनऊ को साइबर सेल को अपने स्तर पर विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया है। ठाकुर ने कहा कि यह कष्टप्रद है कि सोशल मीडिया का इस प्रकार खुलेआम इस प्रकार प्रयोग किया जा रहा है।
—-