नई दिल्ली। दलित छात्र रोहित की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एचसीयू छात्रों से मिलने पहुंचे। राहुल गांधी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच इस घटना के लिए केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और वीसी को सीधे पर जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने इस मामले की जांच करने की और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।मंगलवार दोपहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों से मिलने हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे। राहुल यहां यूनिवर्सिटी परिसर में धरना दे रहे छात्रों के साथ ही नीचे जमीन पर बैठ गए। उन्होंने वहां बैठे मृत छात्र रोहित के परिजनों से मुलाकात की। छात्रों ने राहुल के सामने अपनी मांगे रखीं और उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा।छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि, यूनिवर्सिटी की भावना यह होती है कि छात्र यहां आएं और अपने दिल की बात कह सकें। विचार जाहिर कर सकें, चाहे वह अच्छा हो या बुरा। लेकिन यहां छात्रों की आवाज को दबाने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया गया। दिल्ली मे बैठे मंत्री और वीसी ने निष्पक्षता से काम नहीं किया।राहुल ने कहा, मंत्री, वीसी और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र को खुदकुशी के लिए मजबूर किया। वीसी को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। राहुल की परिवार को इसका पूरा मुआवजा मिलना चाहिए। उनका बच्चा छिना है, इसलिए परिवार को वह देना होगा तो रोहित ने अपने परिवार के लिए सोचा था।