मुम्बई। कॉमेडी टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जल्द ही बंद होनेवाला हैं। वहीं इस खबर ने कई बॉलीवुड सितारों को निराश कर दिया है। खबरों की मानें तो आगामी 17 जनवरी से शो बंद होनेवाला है। वहीं सूत्रों की मानें तो कपिल चैनल से खुश नहीं है। शाहरुख खान का कहना है कि वो इस शो को और देखना चाहते थे। हाल ही में फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर कई जानीमानी सेलीब्रिटीज ने शिरकत की और कॉमेडी नाइट्स के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहरुख का कहना है कि, वो एक बेहतरीन इंसान है। वे हमारे स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।