नई दिल्ली। 68वें सेना दिवस के मौके पर आज थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान भी भारतीय सेना ने आगे बढ़कर सभी की मदद की है। नेपाल में आए भीषण भूकंप में भी सेना के जवानों ने दिन-रात एक कर राहत कार्य चलाया था, जिसको पूरी दुनिया ने देखा है।
सेना दिवस के मौके पर जवानों और परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आर्मी बेस अस्पताल में जल्द ही सेवानिवृत जवानों के लिए अलग से विंग तैयार की जाएगी, जहां उन्हें बेहतर इलाज के साथ बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी। इस मौके पर उन्होंने थल, जल और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल की बात भी कही।इससे पूर्व तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दिल्ली में एक परेड का भी आयोजन किया गया जिसकी सलामी सेना प्रमुख ने ली। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि वह दिन रात देशवासियों की सुरक्षा के लिए सेवा तत्पर जवानों के हौसले को सलाम करते हैं। उनके अलाव केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर ट्वीट कर जवानों को बधाई दी है। गौरतलब है कि भारतीय थल सेना चीन के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है।