पटना। मकर संक्राति के भोज के लिए लालू यादव के घर पहुंचे नीतीश कुमार का स्वागत लालू ने दही का तिलक लगाकर किया। लालू ने कहा कि यह तिलक भाजपा के ग्रह गोचर को खत्म करेगा। इसके बाद नीतीश समेत और नेता भोज खाने बैठे। भोज के समय डिप्टी सीएम ने नीतीश के साथ सेल्फी भी ली।संक्रति के भोज के लिए पूरे प्रदेश से नेता और कार्यकर्ता लालू यादव के निवास पर पहुंचे। इस दौरान लालू अपने खास अंदाज में नजर आए। लालू यादव समेत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मेहमानों के आवा भगत में लगे रहे। लालू के घर पर भोज की व्यवस्थाओं को देख रहे भोला यादव ने कहा जितने भी लोग आएंगे खाकर जाएंगे।इस भोज के लिए 22 क्विंटल दही और 5 क्विंटल चूड़ा की व्यवस्था की गई है। गया से तिलकुट और सोनपुर, रोघोपुर और मनेर से खांटी दही मंगाई गई है। इसके अलावा जदयू प्रदेशाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी न्यू पटना क्लब में भोज दिया है। इस भोज में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव समेत महागठबंधन के नेताओं का आने का सिलसिला जारी है।