केजरीवाल बोले: मोदी जी कुछ नहीं बिगाड़ सकते

Kejriwal 6नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दों के तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि मोदी कुछ भी कर लें उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा पीएमओ के सूत्रों ने बताया है कि मनीष सिसोदिया या सतेंद्र जैन के यहां अगली रेड पड़ सकती है। उनके अंडर काम करने वाले अधिकारियों पर कुछ न कुछ गलत फैसलों पर दस्तखत कराने का दवाब है। मोदी जी, भगवान हमारे साथ है दिल्ली के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा- मोदी जी आप कुछ भी कर लो, सच्चाई हमारे साथ है।