लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में में आम जनता के लिए सुपर सोनिक विमान मिग-21 का लोकार्पण किया। यह विमान भारतीय वायु सेना द्वारा उपलब्ध कराया गया है। गोमती नगर विस्तार योजना के 376 एकड़ में करीब 322 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रहे जनेश्वर मिश्र पार्क में पहले ही 2 विजयंत टैंक स्थापित किए गए हैं। प्रतिरक्षा से सम्बन्धित इन हथियारों के प्रदर्शन से नवयुवकों में राष्ट्रीय भावना के विकास के साथ-साथ मिलिट्री की तीनों सेनाओं में जाने की प्रेरणा मिलेगी। आज लोकार्पित किया गया मिग-21 लड़ाकू विमान 1965 एवं 1971 की लड़ाई में प्रयोग में लाया गया है। इस मौके पर नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, एयर आॅफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान एयर मार्शल, श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा, प्रमुख सचिव आवास सदाकांत, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल उपस्थित थे।