पाक इंटरनेशनल एयरलाइन्स के दफ्तर में तोड़फोड़

hindu_mahasabha

नई दिल्ली।  दिल्ली में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। गुरुवार को हिन्दू महासभा के 5-6 कार्यकर्ता बाराखंबा रोड पर स्थित पाकिस्तान एयरलाइन्स के दफ्तर में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में लूटपाट और नारेबाजी भी की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है। ये घटना पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद सामने आई है।