लखनऊ। वर्ष 2013 में आए बच्चों के एक्टिंग आधारित टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ की जबर्दस्त लोकप्रियता और ऐतिहासिक सफलता के बाद ज़ी टीवी ने पिछले साल दिसंबर में इस शो का दूसरा सीजन शुरू किया है। हर शनिवार और रविवार रात 9.00 बजे प्रसारित होने वाला यह शो इस बार भी दर्शकों के साथ बड़ी खूबसूरती से जुड़ गया है। देश भर से चुने गए टॉप 16 प्रतिभाशाली बच्चों के साथ शुरू किए गए इस शो में अब टॉप 12 टैलेंटेड ड्रामेबाज़ ही बचे हैं जो इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
पक्के दोस्त से को-एंकर्स बने रित्विक धंजानी और रवि दुबे की प्यारी जोड़ी इस शो को होस्ट कर रही है। ये दोनों ही अपनी हाजिर-जवाबी और चुटीले अंदाज से जजों, बच्चों और जजों का उत्साह बनाए हुए हैं। गुरुवार को इस शो को प्रमोट करने शहर में पहुंचे रित्विक कहते हैं की मैंने इस शो का पहला सीजन भी होस्ट किया है और सभी ने इस शो का, खास तौर से लिटिल ड्रामेबाज़ों के साथ होने वाली दिलचस्प बातों का, जमकर मजा लिया था। अब इसका दूसरा सीजन भी समान रूप से मनोरंजन और रोमांच से भरा है। पहले एपिसोड से अब तक इन बच्चों ने जिस तरह की बेलगाम ऊर्जा, उत्साह, आत्मविश्वास और प्रतिभा दिखाई है, वह अतुलनीय है। हर हफ्ते उनके होश उड़ाने वाले एक्ट देखकर मजा आ जाता है। चूंकि अब इस शो में टॉप 12 प्रतिभागी ही बचे हैं तो अब दिनों-दिन उनके बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है। यह कहने की जरूरत नहीं कि आईबीडी2 निश्चित रूप से एक नया मापदंड स्थापित कर रहा है। मेरा यकीन है कि ये सभी बच्चे बेहतरीन एक्टर्स बनकर उभरेंगे।