लखनऊ। हर देश वासी चाहता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने, लेकिन राम मंदिर निर्माण का रास्ता संसद के दोनों सदनों से ही निकलेगा।यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कानपुर में कही। वह श्री मुनि स्कूल गोविंद नगर में गुरुवार को गौ विज्ञान मेले में भाग लेने आये हैं। शिवकटरा में एक कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम चल रहा है। यह पूछने पर कि पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी तो मंदिर मुद्दे पर अभियान चलाये हुए हैं, क्या उनसे कोई दूरी है, उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई रस्साकशी नहीं है। राम मंदिर को चुनावी मुद्दे बनाने के सवाल पर कहा कि यह सवाल भाजपा या राजनीतिक लोगों से करिये, हम तो मंदिर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।पठानकोट आतंकी हमले के बारे में तोगडिय़ा ने कहा कि पाकिस्तान केवल दिखावे की कार्रवाई कर रहा है, अंदर से वह आतंकियों की मदद कर रहा है। यदि वास्तव में पाकिस्तान मदद करना चाहता है तो वह अपने यहां चल रहे आतंकी शिविरों को समाप्त करे। गंगा पुल पर उनका स्वागत बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक कुशल पाल सिंह आदि ने किया।