लखनऊ। मिशन 2017 के लिए बीएसपी ने तैयारी तेज कर दी है। अब तक प्रदेश की लगभग 60 परसेंट सीटों पर बीएसपी ने अपने कैंडीडेट फाइनल कर दिये हैं। इन कैंडीडेट्स को तय करने में सोशल इंजीनियरिंग का खासा खयाल रखा गया है। वहीं, बाकी बची सीटों के लिए कैंडीडेट की तलाश के साथ- साथ कास्ट फैक्टर का भी ध्यान रखा जा रहा है. कैंडीडेट नहीं विधानसभा प्रभारी कहिए. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर का कहना है कि कैंडीडेट चुनाव से पहले फाइनल किये जाएंगे। चुनाव में अभी कम से कम एक साल का समय है। ऐसे में अभी विधानसभा प्रभारी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रभारी को ही चुनाव में जिम्मेदारी दी जायेगी।