नई दिल्ली। दिसंबर में लगातार 14वें महीने कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। माह के दौरान कारों की बिक्री 12.87 फीसद बढ़कर 1,72,671 यूनिट हो गई। दिसंबर, 2014 में 1,52,986 कारें बिकी थीं। इसके उलट मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट आई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री 5.93 फीसद घटकर 7,24,807 यूनिट रह गई। दिसंबर, 2015 में तमाम तरह के दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.10 फीसद घटकर 11,67,633 यूनिट रही। इससे एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 12,04,942 यूनिट था।