मुम्बई। मध्य प्रदेश के बाद बीजेपी को महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भी करारी शिकस्त मिली है। महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को एकतरफा मात दी है। कांग्रेस को अभी तक 289 में से 107 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि बीजेपी के खाते में अभी तक सिर्फ 24 सीटें ही आई हैं। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडऩवीस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी स्थानीय निकाय चुनाव में चौथे पायदान पर रही। सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना को अब तक 55 सीटें मिल चुकी हैं, जबकि एनसीपी 58 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।