मुंबई। बजट एयरलाइन गोएयर ने महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोडऩे के लिए ज्यादा उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है। एयरलाइन मार्च तक 12 अतिरिक्त दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। वह दिल्ली से रांची, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। श्रीनगर से मुंबई के लिए भी एक और उड़ान उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने अगली गर्मियों के सीजन में चार नए रूटों पर उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। ये सेवाएं 27 मार्च से शुरू हो जाएंगी। वाडिया ग्र्रुप की गो एयर देश के 22 शहरों के लिए अभी 144 दैनिक उड़ानें संचालित करती है। उसके पास 19 एयरबस ए320 विमान हैं।