केजरीवाल का ऐलान: अस्पतालों में नहीं होगी दवा की कमी

Kejriwal 6नई दिल्ली। अब गरीब लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में दवाई की कमी से नहीं जूझना होगा। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि उसके अस्पतालों में एक फरवरी से आवश्यक दवाईयों में किसी प्रकार की कमीं नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने सरकार के अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2016 में उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रही है। सरकारी अस्पतालों में डाक्टर और कर्मचारी अच्छे हैं लेकिन तंत्र की खराबी होने से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।